DNS server क्या और कैसे काम करता? जाने इंटरनेट इन India

Rate this post

Last Updated on January 22, 2023 by Dhiraj Ahirwar

हेलो दोस्तों नमस्कार आपका इंटरनेट इन इंडिया में स्वागत है दोस्तों आज काम अपने टॉपिक में जनते है कि DNS server क्या है? What is dns server in hindi, जानिए कि DNS सर्वर क्या काम करता है? डोमेन नेम सर्वर, DNS कैसे काम करता है? डी एन एस सर्वर का यूज़ इंटरनेट या अपने प्राइवेट नेटवर्क्स पर कर सकते हैं। पूरी तरह से योग्य डोमेन नाम, DNS server works and how Internet. puri jankari hindi me, DNS IP addres kay hei. जी आप हमारी पोस्ट को पूरा पढिये आपको काफ़ी ज्ञान बर्धक होगी आप DNS server के बारे में जान जायेगे।

DNS server क्या और कैसे काम करता?
DNS server क्या और कैसे काम करता?

DNS server क्या और कैसे?

जैसे की दोस्तों आप हमारी पोस्ट पड़ रहे है तो आप जानते है कि इंटरनेट के माध्यम से कहा से आ रही है। चलिए इस post में हम जानते हैं। DNS इसके बारे में मान लीजिए हमारा एक नेटवर्क है जिसमें बहुत सारे पीसी आपस में कनेक्टेड है।

इन पीस इसके ऊपर हमने IP ऐड्रेस कनेक्ट कर रखा है। ताकि यह आपस में कॉमिकएट कर सके और जब एक कंप्यूटर तो दूसरे कंप्यूटर से किसी डाटा यह सर्विस की ज़रूरत हो, तो हम इस आईपी ऐड्रेस को यूज करके उसे एक्सेस कर सकते हैं।

हमारे कंप्यूटर सिस्टम नंबर्स में डील करते हैं यानी के जीरो और उनके फॉर्मेट में लेकिन हम ही उसको चीजों को उनके नंबर से याद रखना एक हद तक तो ठीक है। लेकिन इसकी अपनी लिमिटेशन है। लेकिन हम इन चीजों के नाम आसानी से याद रह जाते हैं। तो हम इन कंप्यूटर्स को कुछ लॉजिकल नेम दे देते हैं ताकि इन कंप्यूटर को उनके नाम से भी सर्च करवाया जा सके।

इसी तरीके से आपके कंप्यूटर या आप जब घर में बैठे इंटरनेट एक्सेस कर रहे होते हैं तब इंटरनेट पर पड़ी हुई वेबसाइट पर जिसको आप नाम से ही सर्च करवाते हैं। ना कि उनके IP से लेकिन इंटरनेट पर पड़े हुए उनका भी कोई ना कोई आईपी ऐड्रेस होता है इन चीजों का ध्यान कौन रखता है तो यहीं से DNS server का काम स्टार्ट होता है।

Domain Name Server

DNS server डोमेन नेम सिस्टम जिसके नाम में ही नेम सिस्टम सर्विस करता है। नेम से किया जाता है यानी के नेम टू आईपी और आपको किसी कंप्यूटर वेबसाइट का नाम पता है आपको उसका एड्रेस जानने की ज़रूरत नहीं है।

Readthepost:-इंटरनेट पर डीएनएस सर्वर आईपी एड्रेस कैसे काम करता है?
Readthepost:-वेबसाइट के लिए डोमेन नेम का सुझाव दें कैसे लें?

जैसे कि एक कंप्यूटर है या वेब सर्वर है जिसके ऊपर वेबसाइट पोस्टेड है। उसको उसके एडमिट एक नाम दिया हुआ है और इस नाम की एंट्री उसके एड्रेस के साथ उन्होंने DNS server करवा रखी है। जैसे आप उस web-server को-को उसके नाम से सर्च करेंगे तो बैकग्राउंड में डीएसक्वेरी को सॉल्व करेगा।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

DNS उस नाम को उस कंप्यूटर के वेब सर्वर आईपी ऐड्रेस ट्रांसलेट करेगा और आपको डायरेक्टली वेब सर्वर से कनेक्ट कर देगा। यह पता है यार इनके उन्हें कभी भी यह जानने की ज़रूरत नहीं रहती है। इस कंप्यूटर का क्या एड्रेस है।

या दूसरे शब्दों में कहें कि अगर हमें किसी कंप्यूटर का नाम पता है तो डीएनए उसका एड्रेस पता लगाने में हमारी हेल्प करता है। या फिर बिल्कुल उलटा अगर हमें उसका एड्रेस मालूम है तो उसके नाम का पता लगाया जा सकता है।

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से DNS server या डोमेन नेम सर्वर के बारे में जाना। आशा है आपको एक छोटी-सी जानकारी काफ़ी पसंद आई होगी। अपने दोस्तों के साथ शेयर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

और पढ़े–