ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनता है इंटरनेट इन हिंदी

Last Updated on 22, January, 2023 by Dheeraj Ahirwar

हाय फ्रेंड नमस्कार “इंटरनेट इन इंडिया” में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए बहुत ही शोट तरीके में बताने वाले हैं। ब्लॉग कैसे बनाएँ? ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म आप कैसे चुने? आप अपना Blog कैसे स्टार्ट करें? फ्री में क्या ब्लॉग बना सकते हैं? नया ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या है? इंटरनेट पर अपना ब्लॉग कैसे बनाएँ? आदि तमाम क्यूरी को हम बहुत ही कम अक्षरों में आपके साथ साझा कर रहे हैं। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और आपका ब्लॉग बनाने का सलूशन ज़रूर निकलेगा। स्टार्ट करें,

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनता है इंटरनेट इन हिंदी
ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनता है इंटरनेट इन हिंदी

Free blog कैसे बनाते है? (free blog)

इस post में मैं आपको blogspot पर free blog कैसे बनाते है उसके बारे में पूरी जानकारी दूँगा। दोस्तों जैसे कि आप जानते है कि BlogSpot पर free ब्लॉग बना कर आप blogging के basic चीजों के बारे में सीख सकते है।

किसी के पास एक Blog होना बहुत ही बढ़िया चीज़ है क्योंकि आप उस blog के माध्यम से कोई भी चीज़ इन्टरनेट पर शेयर कर सकते है। यदि आप ब्लॉग के द्वारा कुछ पैसे कमाना चाहते है तो वह भी मुमकिन है।

इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे blogging platform हैं, जहाँ से आप अपना ब्लॉग create कर सकते है। मैं आपको हमेशा यही suggest करूँगा की आप अपना ब्लॉग अपने ख़ुद के domain name और web hosting का उपयोग करके WordPress.org या blogger.com पर create करे।

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना (Blog Banana)

आप एक blogger है तो आपको पता होगा की free blogging platforms जैसे BlogSpot.com और WordPress.com आज के समय में सबसे बढ़िया blogging platform है।

ब्लॉगर वेबसाइट से सम्बंधित पोस्ट पढ़े–

जब कोई नया bloggers blogging start करना चाहता है तो वह new blogger होने के नाते किसी भी तरह का investment blogging में नहीं करना चाहता है जो की एक तरह से completely reasonable है।

यदि आप एक free blog create करने के बारे में सोच रहे हैं तो में WordPress.com और Blogger.com आपके लिए बेस्ट option होगा। BlogSpot एक बहुत ही पापुलर free blogging platform है।

blog create करने के लिए (Naw Blog bnaye)

BlogSpot पर फ्री blog create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने browser में https://www.blogger.com लिख कर सर्च करना होगा। जब आप blogger.com के home page आजायेगे।

उसके बाद वहाँ पर अपने gmail acount से login करना होगा। Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर new blog का option दिखाई देगा। उसको आपको new blog पर click करना होगा।

New blog पर click करने के बाद आपका एक दूसरा पेज ओपन हो जायेगा और उस पेज में आपसे वह 3 चीज़ पूछेगा। Title, Address, Template (टाइटल एड्रेस टेमपलेट) Title का जो column होगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का title लिखना होगा।

अपने ब्लॉग पर लिखना होगा (Blog Likhna)

आपको अपने ब्लॉग का title अपने ब्लॉग के topic अनुसार लिखना होगा। अब आप अपना ब्लॉग किस topic पर बना रहे है उससे ही related आप अपने ब्लॉग का title लिखना है Address एक तरह से आपके ब्लॉग का यूआरएल होता है।

Address में आप जो लिखेंगे वह आपके ब्लॉग का url होगा और आपका ब्लॉग ओपन करने पर ब्राउज़र में वही url show करेगा। आप अपने ब्लॉग के topic के अनुसार एक brand new domain name रजिस्टर करके अपने ब्लॉग को free ब्लॉग से अच्छा बना सकते है।

एक new domain रजिस्टर करने के लिए आपको 500-1000Rs एक साल के लिए देने पडते है। Template में आप कोई भी अपनी पसंद की Template choose कर सकते है। आप बाद में अपने Template को कभी भी change करके अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी upload कर सकते है।

ये तीनो चीज़े करने के बाद आप Create Blog पर click कर दे। इसके बाद आपका Congratulations. आपका new ब्लॉग बन गया है। अगर आपको हमारी पोस्ट ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनता है इंटरनेट इन हिन्दी अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये मिलते है। नेस्ट पोस्ट पड़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे।

और पढ़े–

Rate this post