Successful Blogger kaise bane? क्या और कैसे सफल ब्लॉगर बने

Rate this post

Last Updated on March 16, 2023 by Dhiraj Ahirwar

में आपको बताऊंगा की Successful Blogger kaise bane? एव Safal Blogger ko क्या-क्या करना पड़ता है? कैसे हम एक सफल ब्लॉगिंग कर सकते हैं? एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए कुछ महतापूर्ण बातो को यदि ध्यान रखे तो हम एक Safal blogger बन सकते है। जैसे कि हमारे मन में हमेशा से एक बिचार रहता है। की हम एक सफल ब्लॉगर कैसे बने? आमतोर पर successful blog वही बनता है जिसके अंदर एक ब्लॉग बनाने की चाह होती है। जब कही हम एक अच्छे ब्लॉग पर Organic Traffic लाये और Blogging से हम अच्छे-खासे पैसे कमा सके, चलिए इसी टॉपिक पर महत्त्वपूर्ण चर्चा करते हैं और हम एक सफल ब्लॉग व, ब्लॉगर बनने की पूरी कोशिश करते हैं।

Successful Blogger kaise bane?
Successful Blogger kaise bane?

Successful blog kaise banaye?

दोस्तों हम सब जानते है किसी भी एक Brand Blog बनाने के लिये हमें SEO ज्ञान Important होता है। पर हम कितनी भी Search Engine Optimisation Follow करे, फिर भी हमारे मनमुताबिक Result हमें देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में काफी ब्लॉग बनाने बाले ब्लॉगर मायूस हो कर blogging का काम छोड़ने का मन बना लेते है।

पर Blogging का काम छोड़ना Kya इतना आसान है? लेकिन अगर छोड़ दिया है। तो इतने दिन की मेहनत बेकार हो जाएगी और जो सपने हमने देखे थे और साथ में जो हमने हमारे परिवार को दिखाए थे। वह एका एक टूट जायेंगे। लेकिन दोस्तों ऐसा किसी के साथ न हो तो अच्छा है। इसीलिए आज में आपको कुछ स्टेप बताउगा जिससे आप एक Successful Blog Bana सकते है। आप आगे यही जानने वाले हैं कि हम एक सक्सेसफुल ब्लॉग कैसे बनाएँ? क्या-क्या प्रोसेस करना पड़ता है? उससे पहले हमें सीखना जरूरी है।

1- First Step Learn Blogs

दोस्तों दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जो आप बिना सीखे ही कर देते है। हमें किसी काम को सिखने के लिए कुछ समय देना पढ़ता है। नहीं तो आप हमेशा से एक बात मन में पक्की करलो की हमें रोज कुछ नया सीखना है। क्योंकि कुछ सीखने से ही तो इंसान परिपक्व बन पता है।

इसीलिये हमें हर रोज Blogging से Related सिखना और पढ़ना है। ताकि जिससे हमारे ज्ञान में बढ़ोतरी हो, दिमाग में अच्छी तरह से Blogging बस जाय। यदि जब आपको blogging में बारे में पता चलता है तो आपको Search Engine Optimisation, Link Building, Marketing जरूर सीखना होगा। इसलिए Firend आपको हर रोज कुछ न कुछ Naya सिखने की जरुरत है।

मेरा कहने का मतलब यही है कि हमेशा learning करने की इच्छा रखो, ताकि कुछ ज्ञान हो सके और अपने को Achive करने की चाहत रखो, ताकि भविष्य में आप किसी भी मुश्किलों का सामना करने के लिये हो सकते है।

2- Blogging Experiment Karo

दोस्तों जो भी आप सीखे हो, उसका उपयोग करना सीखो, दोस्तों Blogs एक परीक्षा जैसा नहीं है की, हम परीक्षा में अच्छे नंबर मिलने के लिये पढ़ते है और एक बार Exam ख़त्म हुई और उस ज्ञान को हम भूल गये। ऐसा नहीं आपकी ऐसी रणनीति आपके Blogging Career में नहीं चलेगी जी है। आपको कुछ अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से ब्लॉगिंग में प्रयोग करना जरूरी है।

आपको INTERNET par रोज कुछ सिखाना पड़ेगा। आपको Base Experiment करना होगा। तब कही उस Experiment के Result को Analysis कर पाबेगे। साथ में खुदको Expert बनना होगा। उदाहरन के तोर पर में इंटरनेट इन इंडिया पर ब्लॉगिंग करता हूँ। फ़िलहाल में तो एक नया Blogger हूँ। पर मुझे एक Experience मिला है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

दोस्तों में New article लिखता हूँ और Article में पुरानी Post की Link को न्यू पोस्ट में ad कर देता हूँ। Internal Linking के दोरान मुझे इस बात का अनुभव मिला है कि internal linking से Old Post की Rank में सुधार जरूर होता है और यही Experiment मुझे एक न एक दिन Success Blogger बनाएगा। क्योंकि यदि हर दिन Internal Link ad करता जाऊंगा तो, रोज मेरे Blog Rank में सुधार होता चला जायेगा और Kabhi मेरी Post Top पर नजर आने लगेगी।

3- Dedicate Yourself

दोस्तों जब तक आप का Blog पूरी तरह Grow न करे, तब तक आप अपने आपको पूरी तरह से समर्पित करो और भूल जाओ की आपकी दूसरी भी कोई जिंदगी थी। यह सिर्फ मैं नहीं कहता ऐसे बहूत से प्रो. Blogger है। जिनका मानना है कि किसी भी New blog पर Traffic मिलने और Income करने में कम से कम तीन चार महीने लगते है।

तो आप इस कालावधि में अपने ब्लॉग वेबसाइट पर जयदा से ज्यादा समय दे, ओरे बाकि सब भूल जावो, आप जितना खुदको Dedicate करोगे उतनी ही Improvement पावोगे। सीधी बात है कि आप हम रोज अगर आप खुदको समप्रित करके मेहनत करते है तो हमरे आपके Blog पर Content की संख्या बढ़ेगी जाएगी और post का ज्यादा होना मतलब तो Traffic भी बढ़ता जयेगा। aur Paisa Aawega.

4- Successful Blog Planning

दोस्तों आपको में पोस्ट बनाने के बाद सबसे पहले Planning करो और अपने दिन का Target Set करो, की मुझे आज यह Post लिखनी है और Old Post को Update करना जरुरी है। Link building करना और उसे एक-एक करके आप पूरा करो। हर दिन Planning के तहत काम करो क्योंकि ऐसे काफी नये blogger है जो सिर्फ सोचते है।

आज में यह करूँगा कल वह करूँगा, पर जब दिन की शुरवात होती है। किसी मनोरंजन हेतु YouTube पर video देखने लग जाते है। या फिर सोसल चीटिंग करते है। ऐसे में पूरा दिन बरबाद हो जाता है। दोस्तों Internet एक समुंदर जैसा है एक बार डूब गए तो फिर आप डूबते ही रह जाओगे। इसीलिए अपने पूरे दिन की Planning करो और Plan किये हुए नये चीजो को पूरा करो।

For example और आज कितने Post लिखने है। साथ में Search Console में Error Fix करने है और Website का Audit चेक करना है, अपने Blog Promotion के लिये कितना वक्त देना है। क्योंकि दोस्तों Search Engine में Improvement करने के लिये एक-एक दिन महत्त्वपूर्ण होता है। इसीलिये आपको अपने दिन बर्बाद न होने देना है इसीलिए Planning जरूर करो।

5- Do Not Stop Effort

दोस्तों मैं आपको लास्ट में बताने वाला हूँ की कभी भी अपने Effort को Stop मत करो। जब तक हो एके आप कुछ कर नहीं दिखाते है, तब तक आप अपने घुटनों को जमीन पर मत लाओ. दोस्तों एक बात मन में सोचोगे तो Effort Stop करने का खयाल मन में कभी भी नहीं आएगा और वह यह सब Bloggers कर सकते है।

दोस्तों उनको भी भगवान ने Same दिमाग दिया है। तो में kyon नहीं कर सकता हो, बस में आपसे इतना ही कहना चाहता हूँ की जब तक आपने Goal को Achieve नहीं करते है तब तक अपने मेहनत को कभी मत छोड़ो और आप कभी हिम्मत मत हरो बस लगे रहो।

लास्ट में मैं कहना चाहता हूँ कि ब्लॉगिंग कोई ऐसा काम नहीं है कि आज करो कल उसका परिणाम मिलेगा। एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए लंबा रास्ता तय करना होता है। जिस प्रकार हम किसी नौकरी या सर्वेश का इंतजार करते हैं और पहले पढ़ाई करते हैं, एग्जाम देते हैं, फिर उसके बाद जब कहीं हमें जॉब मिलता है। ठीक ब्लॉगिंग के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इसमें पैसा ही पैसा मिल सकता है

FAQs सफल ब्लॉगर बनने के लिए

Successful Blogger kaise bane?
Successful Blogger kaise bane?

1- सफल ब्लॉगर कैसे बने?

एक Safal Blogger बनने के लिए आपको एक विशेष Subject चुनना होगा, जिसमें आपका दिल लगता हो और जिसमें आपके पास knowledge हो, आपको यह निर्धारित करना होगा कि आप अपने ब्लॉग के माध्यम से Kya उपलब्ध कराना चाहते हैं। आपके Blog Ke Liye लक्ष्य निर्धारित करना, एक उपयोगी ब्लॉग नाम और Domain नाम चुनना ब्लॉग के लिए एक अलग पहचान बनाता है। एक Blog Platform का चयन करने से पहले आपको यह निर्धारित करना होगा कि आप अपने ब्लॉग के लिए कौन-सा प्लेटफॉर्म चुनेंगे। WordPress, Blogger.

2- एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए कुछ उपयोगी Blog Writing Creative होना चाहिए। आप अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करके, बेहतर तरीके से अपने Post को स्वरूपित कर सकते हैं। एक अच्छे Successful Blogger को हमेशा एक निश्चित Time का पालन करना चाहिए। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप नियमित रूप से लेख लिखते हैं। Blog Post को लंबा नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें विस्तार देना चाहिए। जो आपके पाठकों को उस विषय के बारे में अधिक जानकारी दे।

3- सफल ब्लॉगर क्या कर सकता है?

सफल ब्लॉगर (Successful Blogger) कई चीजें कर सकते हैं, जैसे Post को लिखना और प्रकाशित करना होगा। अपने ब्लॉग पोस्टों के लिए समाचार और जानकारी खोजना और अपने पाठकों के लिए उपयोगी Article लिखना। ताकि पाठक आसानी से उन्हें पढ़ सकें। अपने ब्लॉग पोस्टों को Social Media पर साझा करना, ब्लॉग के लिए ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके जानने चाहिए, जैसे कि सचेत Title and Meta Description लिखना, Post को सोशल मीडिया पर साझा करना।

4- सफल ब्लॉग बनाने में कितना समय लगता है?

एक सफल ब्लॉग बनाने में समय का अंदाजा लगाना मुश्किल है। क्योंकि यह विषय Website के उद्देश्य और उसकी बाकी Jankari पर निर्भर करता है। एक ब्लॉग बनाने में कुछ लोग एक से दो सप्ताह तक लगा सकते हैं। जबकि कुछ लोगों को अधिक समय की आवश्यकता हो सकती है। एक Successful Blogger बनाने के लिए, ब्लॉग टॉपिक का चयन, वेब होस्टिंग की व्यवस्था, Domain Name का चयन और ब्लॉग के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म चुनना।

5- ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए क्या करें?

ब्लॉगिंग में सफल (Successful Blogging) होने के लिए अपनी रुचि के आधार पर एक या दो विषयों में Expert बनें। Topic चयन एक महत्त्वपूर्ण फैसला है, जिसमें आपको Internet पर खोज कर देखना चाहिए कि लोगों की क्या मांग है? और उन्हें कैसे अधिक मदद मिल सकती है? अपने ब्लॉग पर उपयोगी, महत्त्वपूर्ण और विस्तृत सामग्री लिखने का प्रयास करें। आपका ब्लॉग कुछ नया और उपयोगी बताने का एक माध्यम होता है, आप सोशल मीडिया और अन्य Online Sources का उपयोग करके अपने ब्लॉग को अधिक लोगों तक पहुँचा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों आपने ऊपर दिए गए आर्टिकल के अनुसार एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए क्या-क्या प्रोसेस और कौन-सी बातें जरूरी है? कैसे हम Successful Blogger बन सकते हैं? इसके बारे में तमाम प्रकार की जानकारी पढ़ी। आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अपने दोस्तों को भी शेयर करें, पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,

हमारे और आर्टिकल: अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को डिज़ाइन करना