Blogger blogs: से पैसे कमाए जाने हिंदी में पूरी जानकारी

Last Updated on 5, October, 2024 by Dheeraj Ahirwar

Blogger blogs से पैसे कमाए

Blogger blogs से पैसे कमाए जाने हिन्दी में पूरी जानकारी

Hello friend welcome to the internet in India जी है दोस्तों आज का हमारा पोस्ट है blogger blogs से पैसे कमाए, जी आप सही देख रहे है कि आप ब्लॉग से आप लाखो रुपया कमा सकते है। बस आपको थोड़ा-सा समय चाहिए और आप blogger blogs से पैसा कमा सकते है तो चलिए सुरु करते हैं।

Blogger blogs से पैसे कमाए

दोस्तों शुरुआती blogger blogs से पैसा कमाने की अधिक जानकारी नहीं होती है, इसलिए वह अपने blog पर अच्छा ट्रैफिक होने के बावजूद ज़्यादा कमाई नहीं कर पाता है। इसलिए आज यहाँ मैं आपको Blogger से पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में बताऊंगा जो लोगों ने आजमाए हुए हैं और जिन तरीकों से लोग अपने blogs से पैसे कमाते है।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने कुछ बेहतरीन तरीके 2020 ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए 3 आजमाए हुए तरीके blogger से पैसे कमाने के 100+ तरीके हैं लेकिन यहाँ मैं सिर्फ़ उन तरीकों के बारे में बताऊंगा, ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का तरीका, जिनसे वास्तव में ज़्यादा कमाई होती है और जिनका लोग इस्तेमाल कर चुके है।

Read the post:-Successful blogs बनाये-जाने हिन्दी में

Sponsored Content

Content writing सभी प्रकार के ब्रांडो के लिए ब्लॉगिंग से अधिक पैसा कमाने का आजमाया हुआ और सच्चा तरीक़ा है। लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है उदाहरण के लिए, इस वेबसाइट पर Sponsored Post के लिए कुछ चार्ज दिया जाता है।

यानी कि अगर आपको 1 महीने में 10 Sponsored Posts भी मिल जाते हैं तो आप सिर्फ़ 10 पोस्ट लिखकर आने बाले दिनों में कमा सकता हू। हालांकि, हर महीने प्रायोजित ब्लॉग सामग्री मिलना मुश्किल होता है। हाउ टू क्रिएट ब्लॉगर अकाउंट हाँ अगर आपकी वेबसाइट पॉपुलर है और उस पर लाखों में ट्रैफिक है तो आपको ऐसे कई ऑफर मिलेंगे।

प्रायोजित सामग्री क्या है? जब कोई कंपनी अपने उत्पाद, सेवा या ब्रांड के बारे में पोस्ट लिखवाने के लिए आपको पैसे देती है तो उसे प्रायोजित सामग्री कहते हैं।

Affiliate Marketing

एक blogger blogs से सबसे अधिक कमाई इसी एफिलिएट मार्केटिंग की वज़ह से होती है। यह वह तरीक़ा है जिसका इस्तेमाल blogs से पैसा कमाने के लिए सबसे ज़्यादा किया जाता है। ऐसी बहुत सारी कंपनियाँ हैं जो अपने उत्पाद, सेवा, ब्रांड या प्रोडक्ट के बारे में प्रमोशन आर्टिकल लिखने के लिए एक तय भुगतान / कमीशन देते हैं।

जैसे कि अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को 100 RS में बेच रही है तो वह उसका प्रमोशन करवाने के लिए ब्लॉगर्स को 1-10 Commission प्रदान करती है। वेबसाइट बनाकर क्या ब्लॉग से पैसा कमाया जाता है?

Advertisements

Google AdSense के बारें में तो आपने सुना ही होगा। विज्ञापन द्वारा कमाई करने के मामलों में यह दुनिया भर में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय और अच्छा तरीक़ा है। जिन लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग की ज़्यादा जानकारी नहीं होती है, अधिकतर ऐसे ब्लॉगर Pay Per Click (Google Ads, Media. net) की मदद से ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाते हैं। ब्लॉग मुद्रीकरण ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

Ad placement blogger blogs से लगातार कमाई करते रहने का सबसे बेहतर तरीक़ा है। सबसे अच्छी बात, इसके लिए आपको अपने ब्लॉग कंटेंट से रिलेटेड प्रोडक्ट ढूँढने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। गूगल ख़ुद से आपके ब्लॉग कंटेंट से रिलेटेड विज्ञापन आपके ब्लॉग पर शो करता है और जब कोई यूजर उस पर क्लिक करता है तो आपकी कमाई होती है।

हालांकि यह कमाई $0.05 पर एक क्लिक के हिसाब से शुरू होती है। लेकिन लगातार paid post या अपने प्रोडक्ट ना मिलने की स्थिति में यह बेहतर है।

पोस्ट निष्कर्ष Bogger blog

दोस्तों आज आपने हमारी वेबसाइट internet in india के माध्यम से blogger blogs से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जाना आपको हमारी पोस्ट केसी लगी आप कमेंट में ज़रूर बताये और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

रीड मोरे–

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनता है इंटरनेट इन हिंदी

अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को डिज़ाइन करना

Rate this post