UPS Ka Full Form क्या होता है? कंप्यूटर सिस्टम में यूपीएस का उपयोग

Rate this post

Last Updated on March 18, 2023 by Dhiraj Ahirwar

दोस्तों आज का हमारा पोस्ट है UPS Ka Full Form क्या हे? Computer Me यूपीएस उपयोग कब कहाँ कैसे होता है? यूपीएस फुल फॉर्म In Hindi जानकारी के माध्यम से पढ़ने वाले हैं। कंप्यूटर सिस्टम में यूपीएस का उपयोग, आज हम पोस्ट के माध्यम से जानेगे। Computer में ups का क्या महत्त्व है? आप पोस्ट को पूरा पढ़िए आप अच्छी तरह से जान जायेगे तो चलिये सुरु करते है।

UPS Ka Full Form
UPS Ka Full Form

UPS Full Form Computer In Hindi

बहुत कम लोग ही जानते होंगे की UPS क्या है और इसका Use kaise और क्यों किया जाता है? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो कोई बात हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से jankari देंगे। इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

बहुत से लोग computer का Use करते है। अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते है और आपको पता नहीं की UPS क्या है? तो हम आपको बताते है कि यूपीएस एक बैकअप देने वाला सामान है जो कंप्यूटर या किसी भी Electronic सामान को बिजली के चले जाने पर भी चलाता है।

बिजली चले जाने के बाद भी UPS computer को 1 घंटे तक चलाने की क्षमता रखता है। यह बैटरी से संचालित उपकरण है जिसके द्वारा कंप्यूटर में लगातार बिजली आपूर्ति बनी रहती है, तो चलिए आगे जानते है Ups का मतलब क्या है?

UPS Ka Full Form क्या होता है?

यूपीएस का पूरा नाम “Uninterruptible Power Supply” है। यह एक Electronic Device है। जिसके अंदर Electronic Parts के साथ एक बैटरी को Connect किया जाता है। इसका उपयोग तब होता है। जब बिजली सप्लाई बंद हो जाती है तब यह Comnputer को Power supply प्रदान य, जारी रखता है। जिससे Computer बंद नहीं होता और अंदर का Data सुरक्षित रहता है।

आज कल बाज़ार में कई साइज और कई प्रकार के UPS उपलब्‍ध है। लेकिन आमतौर पर यह Rectangular and freestanding style के होते है। जो UPS मूल रूप से बैटरी के साथ एक इन्वर्टर है। जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे Pc, Sarver, Aideo Video Sestam आदि के लिए बैटरी बैकअप प्रदान करने के लिए किया जाता है।

कुछ प्रकार के UPS वोल्टेज रेगुलेशन के साथ भी आते हैं। UPS की बैटरी को चार्ज करता है और सामान्य ऑपरेशन के दौरान आउटलेट से बिजली प्रदान करता है। यह बिजली की घटना के कारण, जो की यह बैटरी मोड में स्विच करता है और यह Canect किए गए डिवाइस सुरक्षित रखता हैं।

Parts Of UPS In Hindi

  1. Rectifier: शायद आप जानते नहीं होंगे की Rectifier का top कार्य Alternative Current को Direct Current में Convert करना है इसका इस्तेमाल Battery को चार्ज करने के लिए किया जाता है यह Inverter सर्किट में फिट होता है।
  2. Battery: इसका Use Energy को Store करने के लिए किया जाता है जिससे मुख्य power के बंद होने पर इसका उपयोग किया जाता है यह बैटरी लीड एसिड या आवश्यकता के अनुसार हो सकता है।
  3. Line Interactive UPS: यह Stand By UPS से पूरी तरह से अलग होता है लाइन Interactive UPS High और Low Voltage के समय Proper Voltage Provide करता है यह Inverter दो तरह से कार्य करता है जब Main पॉवर होता है तो यह बैटरी को चार्ज करता है और Voltage को Regulate करता है और जब Main पॉवर Off होता है तो Normal Inverter की तरह कार्य करता है।
  4. Inverter: यह Rectifier Process के ठीक उल्टा होता है यह लोड के लिए उपयोग में आने वाले DC को AC में Convert कर देता है इन्वर्टर एक Output साइनवेव होता है जो DC को Constant Friquency और Amplitude के AC में Convert करता है।

कंप्यूटर सिस्टम में यूपीएस का उपयोग (use of UPS)

कंप्यूटर सिस्टम में यूपीएस का उपयोग
कंप्यूटर सिस्टम में यूपीएस का उपयोग

दोस्तों इसकी ख़ास बात ये है कि इसमे Power के कट होने पर भी यह निरंतर सप्लाई का work करता रहता है और यह Data को सुरछित और Backup भी देता है। यह आपके कंप्यूटर में बिजली के ना होने के कारण अपने सिस्टम में आने वाली अस्थिरता को नियंत्रित करके Computer में आने वाली हर तरह की हानि को Control और सुरक्छित करता है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

यह आपके Computer को एक संतुलित Current प्रवाह करता है। जिससे यह आपके सिस्टम की बिजली चले जाने पर भी आपके कंप्यूटर को सुरछित करता है। जो की आप अपने Data को सेव कर सकते है। Computer के अचानक बंद होने से Data के Loss होने का पूरा ख़तरा बना रहता है लेकिन UPS उपलब्ध होने से इस बात का डर नहीं रहता है।

यदि बिजली चली गयी है तो Data Loss हो जायेगा तो यह इतना समय देता है कि आप अपने Computer को सुरक्षित और Shut down कर सके। आपका कंप्यूटर डारेक्ट करेंट सप्लई लेता है तो आप अपने computer को ups का सहारा ले तो बहुत ही अच्छा होगा। ताकि आपका सिस्टम सुरक्छित रख सकते है। UPS एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर को Telecommunication यंत्र और अन्य बिजली यंत्र को Uexpected Power कट से बचाता है। दुनिया का सबसे बड़ा UPS Fairbanks Alaska में है यह 46 मेगावाट का है।

UPS Ke Fayde kya? (यूपीएस के फायदे)

इसकी ख़ास बात ये है कि इसमे Power के कट होने पर भी यह निरंतर काम करता रहता है यह Data का Backup भी देता है। यह आपके कंप्यूटर में बिजली के कारण होने वाली अस्थिरता को नियंत्रित करके Computer में आने वाली हर तरह की हानि को Control करता है। यह आपके कंप्यूटर को एक संतुलित Current प्रवाह करता है जिससे यह आपके कंप्यूटर को बिजली चले जाने पर भी इतना वक़्त देता है कि आप अपने Data को सेव कर सकते है।

कंप्यूटर के अचानक बंद होने से Data के Loss होने का पूरा ख़तरा होता है। लेकिन UPS के होने से इस बात का डर नहीं रहता कि बिजली चली गयी है तो Data Loss हो जायेगा यह इतना समय देता है कि आप कंप्यूटर को सुरक्षित Shutdown कर सके।

UPS एक बेहतरीन Emergency Power Source है जिससे आपके घर का Power Off होने पर आप UPS / Inverter की Help से घर के बिजली यंत्र को चला सकते हो।

Price Of Ups For Computer

दोस्तों बात करने वाले हैं हम इसकी कीमत के बारे में जैसे कि कंप्यूटर के लिए यूपीएस का Price विभिन्न आकार, क्षमता और ब्रांड के आधार पर अलग-अलग होता है। सामान्य रूप से एक छोटा Ups जिसकी क्षमता 600 वाट हो सकती है उसका मूल्य लगभग 2000 से 4000 रुपये के बीच हो सकता है।

बड़े क्षमता वाले यूपीएस के मूल्य अधिक होते हैं। उदाहरण के लिए, 1000 waat क्षमता वाले यूपीएस की कीमत 8000 रुपये से अधिक हो सकती है। इसके अलावा ब्रांड के आधार पर भी price में अंतर हो सकता है।

इसलिए Dosto कंप्यूटर के लिए UPS की कीमत को तुलना करने से पहले आपको यह जानना जरूरी होगा कि आपको कितनी क्षमता की यूपीएस की आवश्यकता है और आप किस ब्रांड का उपयोग करना चाहते हैं। यदि आपको इन तमाम UPS Price के बारे में जानकारी चाहिए तो नीचे बटन है, वहाँ से आप अपना मनपसंद यूपीएस और उसके प्राइस को जान सकते हैं।

FAQs यूपीएससी रिलेटेड शॉर्ट इंफॉर्मेशन

1- Ups का मतलब क्या है?

Ups का मतलब है “Uninterruptible Power Supply”। यह एक उपकरण है जो बिजली के संचार को सुरक्षित रखने और Power के अभाव में उपकरणों को संचालित रखने के लिए उपयोग किया जाता है। Ups अक्सर कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ USE किया जाता है ताकि यदि बिजली की आपूर्ति अचानक बंद हो जाये तो उपकरण सुरक्षित रह सके।

2- यूपीएस सिस्टम कैसे कार्य करता है?

UPS System एक बैटरी चलित उपकरण होता है, जो बिजली की आपूर्ति को संचारित करता है। यदि बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है तो यूपीएस सिस्टम बैटरी से बिजली की आपूर्ति प्रदान करता है ताकि उपकरण संचालित रहे और अधिक जानते हैं जैसे कि यूपीएस सिस्टम में एक इनवर्टर होता है जो बैटरी से प्राप्त DC current को AC current में बदलता है। इसके अलावा यूपीएस सिस्टम में एक चार्जर होता है जो बैटरी को चार्ज करता है।

3- यूपीएस के प्रकार क्या हैं?

दोस्तों वैसे तो यूपीएस के कई प्रकार होते हैं। कुछ मुख्य प्रकार को जानने की कोशिश करते हैं।

  1. Online UPS: इस प्रकार के ups में उपकरण लगातार बैटरी से संचालित होते रहते हैं। बिजली की आपूर्ति बंद होने पर, उपकरणों को बिना किसी देरी के बिना बैटरी से संचालित किया जाता है।
  2. Offline UPS: इस प्रकार के यूपीएस में उपकरण बिजली की आपूर्ति को संचारित करते हैं। यदि बिजली की आपूर्ति बंद होती है, उपकरण Battery से संचालित होते हैं।
  3. Line Interactive ups: इस प्रकार के यूपीएस में उपकरण बिजली की आपूर्ति को संचारित करते हैं और यदि बिजली की आपूर्ति बंद होती है, तो उपकरण Battery से संचालित होते हैं। इस प्रकार के यूपीएस में उपकरण कम समय में बैटरी से संचालित होते हैं।
  4. Backup ups: इस प्रकार के यूपीएस में उपकरण बिजली की आपूर्ति को संचारित करते हैं और कुछ समय के लिए किसी उपकरण को डाउन या बंद करने के लिए पावर सप्लाई देता रहता है।

4- हम कंप्यूटर सिस्टम में UPS का उपयोग क्यों करते हैं?

हम Computer System में यूपीएस का उपयोग इसलिए करते हैं क्योंकि यह उन Unprovoked Disasters से Protection प्रदान करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुँचा सकती हैं। जैसे कि बिजली की आपूर्ति के अचानक रुक जाने से Generated Electrical Contrasts, अचानक बिजली के आने से कंप्यूटर सिस्टम के Samano पर अधिक लोड पड़ने से उत्पन्न समस्याएँ और तापमान के अचानक उछलने से उत्पन्न समस्याएँ होती है ऐसी परिस्थिति में यूपीएस कंप्यूटर सिस्टम में आपूर्ति को संरक्षित रखने के लिए, जो आपके डेटा को सुरक्षित रखती है। इसलिए, UPS Computer System के लिए बहुत आवश्यक होता है।

5- यूपीएस का उपयोग क्यों किया जाता है?

दोस्तों मैं बताना चाहता हूँ कि यूपीएस का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है। यह उन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए आवश्यक होता है जो बिजली की आपूर्ति में रुछि रखते हैं। ups का प्रयोग घरेलू वातावरणों में किया जाता है, जैसे कि घरेलू उपयोग के लिए Computer, TV, AC आदि। इसके अलावा, यूपीएस का उपयोग व्यापारिक उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है जहाँ Advanced Servers, Storage और Data Center इत्यादि को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक होता है।

Conclusion:

दोस्तों आपने ऊपर दिए गए आर्टिकल के अनुसार UPS Ka Full Form उपयोग और यूपीएस क्या और क्यों जरूरी है? ऐसी तमाम जानकारी आपने ups से रिलेटेड पढ़ी। आशा है आपको यह जानकारी काफी इन्फोमेटिक लगी होगी पढ़ने के लिए धन्यवाद।