Last Updated on January 22, 2023 by Dhiraj Ahirwar
What Is Domain: डोमेन नेम क्या है हिन्दी जानकारी, domain की परिभाषा, डोमेन शब्द किस से रिलेटेड है? डोमेन से क्या बनता है? domain किस काम में यूज किया जाता है। आदि तमाम बातों को हम इस पोस्ट में आपके साथ साझा करने वाली हैं। आप पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको सरलता से डोमेन की परिभाषा जान सकते हैं। चलिए शुरू करें।
डोमेन क्या है? (What Is Domain)
दोस्तों आप जानते हैं कि डोमेन वह साइड का नाम है जिसे हम वेबसाइट का यूआरएल कहते हैं। क्योंकि डोमेन एक क़िस्म का नाम है। यह नाम किसका है यह एक किसी भी वेबसाइट का हो सकता है। जैसे आप हमारी वेबसाइट पर जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं। जैसे (internetinindia. xyz) इंटरनेट इन इंडिया डॉट एक्स वाई जेड के नाम से मेरा यह डोमेन है।
जो आपको पेज ओपन करते ही वेबसाइट का यूआरएल जो सबसे ऊपर सर्च बार में होता है। वह आपको देखने को मिल जाएगा। तो आप कैसे जान सकते हैं कि यह डोमेन है अब हम बात करते हैं। अगर आप Internet पर website बनाना है तो सबसे पहले एक नाम की ज़रूरत पड़ेगी या कह सकते है कि Domain की ज़रूरत पड़ती है! जिसको वेब्सायट का पता Address, URL भी बोल सकते है ओर ये कैसे काम करता है अगर नहीं जानते है ।
तो ये पोस्ट आगे पढ़िए आपको में बताना चाहता हू कि किसी भी वेब्सायट को Open करने के लिए जो उसका Domain है वह ब्राउज़र में टाइप करना होता है! जिसके बाद कम्प्यूटर मोबाइल या अन्य डिवाइस पर उसका वेब्सायट के सर्वर से कनेक्ट किया जाता है ओर वह website चालू हो जाती है।
Domain का काम क्या है? (What is domain work)
दोस्तों डोमेन का काम एक वेबसाइट का नाम देना। यह यूआरएल बनाना जिस यूआरएल के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट को पढ़ सकते हैं। देख सकते हैं और खोल सकते हैं। यदि यूआरएल यानी डोमेन नहीं डालेंगे तो हम किसी भी वेबसाइट को ओपन नहीं कर सकते हैं।
जब आप गूगल में किसी भी कीवर्ड को सर्च करते हैं तो जैसे ही सर्च करते-करते आप नीचे या ऊपर देखेंगे, आपको नीली लाइनों में कुछ टॉपिक लिखें मिलते होंगे। जैसे ही उन पर क्लिक करेंगे तो वह डोमेन के साथ पोस्ट के यूआरएल के साथ ओपन होगा।
जो वेबसाइट का मुख्य यूआरएल होता है ।वह लगभग सभी पोस्टों पर उस वेबसाइट की सभी पोस्टों पर यूआरएल के साथ कनेक्ट होता है। इसलिए डोमेन का काम है वेबसाइट को ओपन करना, डोमेन परिभाषा टॉप डोमेन नाम जानकारी इन हिन्दी साइट को देखना।
डोमेन कैसे काम करता है? (How domain works)
दोस्तों मेने domain नेम के baare में आपको बता दिया है और ये भी बताया है कि कैसे कण करता है लईकिन फिर भी में आपको बताता हो Domain website का address होता है।
Read the post:- डोमेन नाम का renew क्यों और कैसे
जेसे आपके फ़ोन में बहुत सारे नम्बर सेव होते है किसी न किसी नाम से जब भी आपको किसी को फ़ोन करना होता है आप उनका नाम सर्च करके फ़ोन करते है, और जिस नंबर पर फ़ोन लगाया उस नंबर पर फ़ोन pahuch जाता है।
उससी तरह जब हम किसी डोमेन को ओपन करते है तो जो उससे connect IP होता है वह ओपन हो जाता है जो को हम domain कहते है।
डोमेन DNS क्या है? (What is domain duns)
दोस्तों यदि किसी नाम का हम अलग-अलग मतलब निकले तो हम आसानी से साँझ सकते है जैसे Domain website का address होता है जिसको डालने पर वह वेबसाइट ओपन होती है। असलियत में जब हम कम्प्यूटर में किसी website को ओपन करते है तो कम्प्यूटर से उसकी रिक्वेस्ट जाती है जिसको हम IP ऐड्रेस कह सकते है है। हर एक website का IP ऐड्रेस होता जो अलग-अलग रहता है
जब भी किसी IP Address की रिक्वेस्ट सर्वर तक जाती है तो उस पर बनी website अपने किसी भी browser पर ओपन हो जाती है, जो IP Address होते है बह अलग Numbers में होते है जिनको याद रखना हमारे लिए काफ़ी मुसकिल होता है तो इसलिए Domain को लागया जाता है। डोमन नेम सर्वर लुकअप क्या है जाने फुल जानकारी
जितने भी डोमेन होते है वह किसी IP से कनेक्ट होते है जब हम किसी डोमेन डालते है उसपर बनी Website open हो जात है Domain नाम को हम DNS भी कर सकते है जिसका मतलब Domain-Name-System होता है।
डोमेन को खरीदने के लिए (To purchase domain)
हम बात करते हैं कहाँ से खरीदें, डोमेन को खरीदने के लिए आप गूगल पर सर्च करेंगे तो बहुत कुछ ऐसी वेबसाइट हैं। जहाँ से आप डोमेन खरीद सकते हैं। जैसे गुडआईडी नेमचीप होस्टिंगर होस्टगेटर और भी तमाम प्रकार की ऐसी वेबसाइट है। जहाँ से आप अपना डोमेन नेम सर्च कर सकते हैं वेबसाइट के लिए डोमेन नेम का सुझाव दें कैसे ले, और खरीद सकते हैं।
हम बात करते हैं डोमेन नेम कैसे ले, डोमेन नेम लेने के लिए सबसे पहले यदि आप अपने पर्सनल नाम से या परिवार के किसी भी नाम से डोमेन या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो, आप उनके नाम से ले सकते हैं।
लेकिन यदि आपको वेबसाइट पर काम करना है और ऑनलाइन मार्केटिंग या ब्लॉगिंग करना है तो, उसके लिए आपको कीवर्ड सर्च करके अच्छा डोमेन नेम ले जो, गूगल पर ज़्यादा से ज़्यादा सर्च किया जा रहा हो, तो इस प्रकार से आप डोमेन ले सकते हैं डोमेन नेम वेबसाइट में कनेक्ट कर सकते हैं।
डोमेन वेबसाइट से कनेक्ट कैसे करते है? (How to connect to domain website)
डोमेन नेम को वेबसाइट में कनेक्ट करने के लिए मुख्य रूप से ज़रूरी होता है। जहाँ से हम डोमेन नेम खरीदते हैं और जहाँ से हम होस्टिंग खरीदते हैं। जिस होस्टिंग पर हमको अपना डोमेन लगाना पड़ता है। उसके सरवर को हमें चेंज करना पड़ता है।
यदि हमने एक ही वेबसाइट से डोमेन और होस्टिंग खरीदी है तो, हमें किसी सरवर चेंज करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। यदि आप ने अलग-अलग वेबसाइट से डोमेन और होस्टिंग खरीदी है तो उसका सरवर चेंज करना पड़ता है। इस प्रकार से आप अपनी वेबसाइट में एक डोमेन नेम जोड़ सकते हैं और अच्छा वेबसाइट बना सकते हैं।
वर्तमान में डोमेन कैसा मिलेगा? (How will the domain currently be found)
वर्तमान में डोमेन कैसा मिलेगा दोस्तों आप जानते हैं कि अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा डोमेन नाम कैसे पा सकते हैं? इंटरनेट पर वेबसाइट का काम लगभग बहुत साल पहले से चल रहा है जो, 1-4 word के जितने भी कीवर्ड हैं ऑलरेडी पहले से खरीदे जा चुके हैं। लेकिन यदि आप long-tail कि वार्ड में कोई डोमेन सर्च करेंगे वह आपको आसानी से मिल जाएगा।
लेकिन शॉर्टकट कीबोर्ड हाल में कोई उपलब्ध नहीं हो सकता है मेरे हिसाब से, यदि आप ज़्यादा से ज़्यादा रिसर्च करें सर्च करें तो हो सकता है आपके लिए शॉर्टकट डोमेन यानी कम शब्दों का अक्षर मिल जाए. विशेषकर आपको ब्लॉगिंग करना है,
तो आपके लिए गूगल पर सर्च करके पहले इस चीज की जानकारी लगानी है कि कीवर्ड जिसको हम डोमेन नेम खरीद रहे हैं उसको गूगल पर सर्च किया जा रहा है या नहीं।यदि हम यह पहले search करके देख ले तो हमारी वेबसाइट आने वाले समय में जल्दी से जल्दी रैंक होगी और हो सकती है।
पोस्ट निष्कर्ष Domain kya hai
दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना डोमेन क्या है और डोमेन का काम, आशा है आपको ए आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा। यदि आपने ए आर्टिकल पड़ा है तो आपको वेबसाइट से रिलेटेड जानकारी आपको ज़रूर पसंद आई होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और वेबसाइट रिलेटेड जानकारी पढ़ने के लिए हमारी दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी जानकारी लें।
Read the post:- Domain name system
Post read:- domain name server