घर बैठे गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाये आल स्टेप हिंदी, Google Adsense

घर बैठे इंटरनेट से Earning कर सकते हैं, Internet se पैसा कमा सकते हैं, इंटरनेट पर सबसे अधिक पैसा कमाने का पॉपुलर तरीक़ा Google Adsense. गूगल ऐडसेंस के माध्यम से घर बैठे आप अकाउंट बना सकते हैं और इंटरनेट से Doller मनी इनकम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के बारे में बताने जा रहे हैं, अकाउंट कैसे बनाएँ? उसके नियम और शर्तें, Google Adsense से पैसा कैसे कमाए? घर बैठे गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) अकाउंट बनाकर आप पैसा कमा सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं। आप आर्टिकल पूरा पढ़ें, यह गूगल ऐडसेंस की जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। चलिए शुरू करें,

घर बैठे गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाये आल स्टेप हिंदी, Google Adsense

गूगल ऐडसेंस क्या है? (Google Adsense Kya Hai?)

गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) क्या है यह सबसे पहला क्वेश्चन आपके दिमाग़ में आया होगा। आप जानते ही होंगे कि आजकल सबसे अधिक लोग Internet पर काम करते हैं, इंटरनेट पर अपना समय दे रहे हैं पार्ट टाइम (Part Time) या फुल टाइम।

Internet के माध्यम से जॉब कर रहे हैं। जब जॉब करेंगे तो उससे पैसा मिलेगा। ठीक उसी तरह से आप गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) एक ऐसा वेबसाइट है जिस पर आप Internet के माध्यम से डॉलर देखने को मिलते हैं या, इनकम डैशबोर्ड एड Networkका इनकम डैशबोर्ड कह सकते हैं। इंडिया में डॉलर कैसे कमाए? डॉलर कमाने का आसान तरीका,

गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के लिए आपको Website Ya Youtube या ऐसा नेटवर्क की ज़रूरत पड़ती है जिस पर आप ऐड सो कराकर इनकम कर सकते हैं, या आप एप्लीकेशन, इस प्रकार से गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) एक वेबसाइट है जिस पर आप ऐड नेटवर्क अपनी वेबसाइट या, यूट्यूब या, एप्लीकेशन पर उपयोग करके उस पर क्लिक होने पर आपको डॉलर (Doller) या पैसा मिलता हैं।

गूगल ऐडसेंस एक ऐसी Website जिसकी मदद से आप ऑनलाइन काफ़ी अच्छी Earning कर सकते हैं और अगर आप भी Online घर बैठे Google Adsense Account से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Google Adsense Account कैसे बनाये आल स्टेप हिंदी। लेकिन इसके लिए आपको 1 Website या YouTube चैनल की ज़रूरत पड़ेगी। Youtube video kaise banaye और वीडियो अपलोड कैसे करें?

अगर आपके पास कोई Website है तो आप घर बैठे वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, Google Adsense की ऐड अपनी Website पर दिखा कर और Money कमा सकते हैं अगर आपके पास YouTube चैनल है और आपकी Video के ऊपर अच्छे व्यू मिल रहे हैं तो भी आप Google Adsense की मदद से अच्छी एअर्निंग कर सकते हैं।

ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएँ (Google Adsense kaise bnaye)

ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएँ? आपके मन में यह क्वेश्चन आया होगा की गूगल ऐडसेंस का अकाउंट कैसे बनाया जाता है? गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) का अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक website होना ज़रूरी है, या ब्लॉग। आप अपने ब्लॉग के माध्यम से गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) अकाउंट पर साइन अप हो सकते हैं।

यदि आपके पास ब्लॉग या website नहीं है तब आपके पास एक युटुब अकाउंट, Youtube Channel होना ज़रूरी है। तब उसके माध्यम से भी आप गूगल ऐडसेंस पर साइन अप या अकाउंट बना सकते हैं। यदि आप किसी प्रकार के एंड्राइड App बनाते हैं तो उस के माध्यम से भी आप गूगल ऐड mo से होकर आप गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) पर साइन अप करके गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं।

यदि आपके पास आपका Youtube चैनल है जिस पर आपने 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर, ठीक उसी प्रकार से आपके Blog पर लगभग 25 से 30 यूनिक आर्टिकल। आपका Domain लगभग 6 माह पुराना या, आप ब्लॉगर के माध्यम से आप साइन अप कर सकते हैं और गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) अकाउंट आसानी से बना सकते हैं। आपके पास एक के Google अकाउंट होना ज़रूरी है उसी अकाउंट से होकर आपकी यह प्रक्रिया पूरी होती है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

ब्लॉग / वेबसाइट / Youtube के लिए ऐडसेंस अप्लाई (adsense apply)

दोस्तों आप घर बैठे ब्लॉग बना सकते हैं, website बना सकते हैं और उस पर कुछ विशेष कर आपकी अपनी रुचि और अपने मन के विचारों के साथ कंटेंट को डालकर पब्लिश कर सकते हैं। इसके बाद आप घर बैठे ही गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

Google Adsense Account के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे कि अगर आप अपनी Website के लिए गूगल ऐडसेंस अप्लाई कर रहे हैं तो पहले आपको अपनी Website का कंटेंट देखना पड़ेगा कि यह Google Adsense की पॉलिसी को फॉलो करता है या नहीं।

अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट Google ऐडसेंस की पॉलिसी को फॉलो नहीं करेगा, या उसकी टर्म एंड कंडीशन को पूरी तरह से Follow नहीं करेगा। तो आपका Google Adsense Account नहीं बन पाएगा। आपकी साइट को ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा और आपका गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) अकाउंट एक्टिव नहीं होगा।

अगर आप अपने Youtube चैनल के लिए Google Adsense के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो गूगल ऐडसेंस रूल्स यूट्यूब मोनेटाइज कैसे करे स्टेप वाई स्टेप हिन्दी, आपको अपना कंटेंट देखने की ज़रूरत नहीं है अगर आप का कंटेंट सही हुआ तो YouTube आपको इ-मेल करेगा कि आप अपनी वीडियो को मोनेटाइज करके और Google Adsense के साथ में अटैच करें।

गूगल ऐडसेंस लॉगइन (Google Adsense Login)

अब हम जानते हैं कि सर्वप्रथम Adsense अकाउंट के लिए साइन अप या साइन इन करते हैं तो उसके लिए ज़रूरी स्टेप को फॉलो करें, सबसे पहले Google Adsense की Website पर जाएँ और SIGN UP NOW पर क्लिक करे। अपने Gmail Account से लॉग इन करे Login करते ही आपको एक Form दिया जायेगा उसमे कुछ जानकारी भरनी है।

  1. सबसे पहले अपनी Website का नाम भरें।
  2. अगर आप Google Adsense से सम्बंधित Emale पाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को Yes कर दें नहीं तो इसे No सेलेक्ट करें।
  3. यंहा Country सेलेक्ट करे।
  4. इनके Agreement को Select करे। पूरी जानकारी भरने के बाद Create Account पर Click करदे ।
  5. फिर Continue पर क्लिक करे। क्लिक करते ही एक Form आएगा जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी है ।लेकिन सारी Detel बहुत ही सोच समझ के भरनी है कोई भी गलती न करे।

पैसा कमाने बाले पोस्ट पढ़े–

ऐडसेंस फॉर्म अप्लाई (adsense form apply)

अगर कोई भी गलती हुई तो बाद में आपको इक्कत हो सकती है ।नीचे मैंने सभी चीज को अलग-अलग Point में बतया है जिस से आप इस Form को आसानी से समझ के भर सकते है ।अपने हिसाब से चुने अगर आपके पास एक Website है तो Individual Select करे ज़्यादा है तो Business Select करे।

जो नाम आपका बैंक के Account में है वह ही नाम लिखे। आपका जो Address जो बैंक में है वह ही भरे। 1 खाली छोड़ दे, फिर अपने City का नाम भरे, अपने शहर का पोस्टल कोड भरे, फिर राज्य का नाम, फिर अपना Mobail नम्बर भरे जो चलता हो क्यों की उसी नंबर पर वेर्फिकेशन कोड आएगा, अब Submit पर क्लिक करे।

सबमिट करते हैं आपका एडसेंस Account बन जाएगा लेकिन अभी आपको इसे Veryfit करवाने के लिए अपने Google Adsense अकाउंट से Ads. का कोड लेना पड़ेगा और उसे अपनी Website में लगाना पड़ेगा। अगर आपको हमारी पोस्ट घर बैठे Google Adsense अकाउंट कैसे बनाये आल स्टेप हिन्दी अच्छी लगे तो कमेंट Box में ज़रूर बताएँ!

आप हमारी और पोस्ट पढ़े–

पैसा कमाना ऑनलाइन पैसा कमाने के 30 तरीके
ब्लॉगिंग यूट्यूब एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके