Affiliate Marketing Money इनकम कैसे करें? एफिलिएट मार्केटिंग

Rate this post

Last Updated on January 22, 2023 by Dhiraj Ahirwar

बहुत से लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि Affiliate Marketing Money बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग वास्तव में आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का एक आसान तरीका प्रदान करता है यदि आप जानते हैं कि Affiliate marketing se paise kaise kamaye? तो आपको पता होगा कि इसका उत्तर हाँ आप घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके पा सकते हैं। यहाँ आपको Online पैसे कैसे कमाए? उसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगा। आप आसानी से लाखोँ कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें इसके बारे में यह जानकारी उपयोगी है इसे पूरा पढ़ें।

Affiliate Marketing Money इनकम कैसे करें?
Affiliate Marketing Money इनकम कैसे करें?

Affiliate Marketing Money कैसे कमाए?

चलिए सबसे पहले हम इसी पर चर्चा करते हैं कि आप Affiliate Marketing से Money कैसे बनाया जा सकता है? दोस्तों जब भी हमें कोई काम करना होता है तो उसके लिए कुछ ना कुछ वर्क जरूर करना पड़ता है। ठीक इसी प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा। साथ में कुछ हार्ड वर्क भी करना पड़ेगा।

आप पैसा कमा सकते हैं इसमें आपका समय और टाइम दोनों लगने वाला है। बस आपको कुछ तरीका को फॉलो करना है आप भी Affiliate Marketing के माध्यम से Money इनकम कर सकते हैं। तो चलिए इसे हम विस्तार से जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग से मनी कैसे और क्या कमाया जा सकता है? कौन से तरीका यूज़ करना है, कौन-कौन-सी स्टेप फॉलो करने हैं, तमाम जानकारी आप हमारे इस आर्टिकल में क्रमबद्ध तरीके से पढ़ने वाले हैं चलिए जानते हैं अगली प्रोसेस के बारे में,

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Paisa Online Kamane)

यह वास्तव में सच्चाई हो सकती है लेकिन केवल तभी जब आप अपने आप को काम करने के लिए तैयार हों, वास्तव में online पैसे कमाने में सफल होने के लिए समर्पित हों। यदि आप इन चीजों को कर सकते हैं, तो हाँ आप उस अद्भुत जीवन शैली को जीने में सक्षम होंगे, एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपको बताते हैं। मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूँ।

इसमें आपको घर से एक रुपये लगाने की भी कोई ज़रूरत नहीं है और आप बिना Money लगाए बहुत ही आसानी से Affiliate Marketing से ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते है। सबसे पहले आप ये समझ लीजिए की Affiliate Marketing होती क्या है? इसके बाद हम बात करेंगे कि Affiliate मार्केटिंग से हमे ज़्यादा से ज़्यादा Money कैसे कमाये?

Affiliate Marketing होती क्या है?

सबसे पहले हम एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? इसके बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण उदाहरण के तौर पर समझते हैं जैसे कि मानलो आप मेरे कहने पर किसी भी दुकान पर जाते हैं और वहाँ पर कुछ रुपये का Luggage खरीदते हैं। तो दोस्तो आप जितनी रुपये का सामान ख़रीदेंगे उन रुपयों में से मुझे Commision मिलेगा दुकानदार की तरफ से,

अधिकांश लोग किसी भी Online Business के सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू को अनदेखा करते हैं और यह आपकी Website पर आने के लिए अधिक लोगों को मिल रहा है। जब तक आपने दैनिक आधार पर अपनी Website पर आने वाले ट्रैफ़िक को लक्षित नहीं किया है, तब तक आपको online सफलता नहीं मिल सकती है।

आदर्श रूप से बोलते हुए आपको ऑनलाइन रहने और Affiliate Marketing से पैसा बनाने के लिए प्रत्येक दिन सैकड़ों logo की आवश्यकता होती है। जब आप एक घरेलू Business का विज्ञापन करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आप ईबे वर्गीकृत विज्ञापनों का उपयोग कर सकते हैं।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

आम भाषा में कहें Affiliate Marketing एक ऐसा Programs है। जिसके माध्यम से हम पैसा कमा सकते हैं बस किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट उदाहरण के तौर पर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इबे, या अन्य किसी ई कमर्स वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने बना करके, वहाँ से किसी भी प्रोडक्ट का लिंक उठाकर लोगों के साथ साझा करना लोग खरीदेंगे उससे हमें Money इनकम होगी।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा बनाने के लिए (Affiliate Marketing Se Paisa)

आपको यदि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना है तो उसके लिए जरूरी है कि आपके कुछ सोशल अकाउंट होना चाहिए, या आपकी एक ब्लॉग वेबसाइट होना चाहिए, या आपका यूट्यूब चैनल होना चाहिए, बस आपको उदाहरण के तौर पर amzone जैसी वेबसाइट पर जाना है। वहाँ पर आपको एफिलिएट एसोसिएट अकाउंट पर साइन अप करना है।

साइन अप करने के बाद वहाँ पर आपको किसी भी प्रोडक्ट का Link उठा करके अपने सोशल नेटवर्क पर या वेबसाइट, यूट्यूब वीडियो के माध्यम से उस प्रोडक्ट का रिव्यू करना है। लोगों को बताना है उसकी रियल इंफॉर्मेशन देना है। साथ में आपको उसे वेबसाइट से लिंक उठा करके आप आपने सोशल नेटवर्क या ब्लॉग वेबसाइट या युटुब चैनल के डिस्कशन में देना है।

READ: ब्लॉगिंग यूट्यूब एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

ताकि लोग आपकी जानकारी के अनुसार इस प्रोडक्ट को खरीदें। बस आपका इनकम होना स्टार्ट हो जाएगा। आपका जो भी परसेंटेज बनेगा उस परसेंटेज के हिसाब से आपके बैंक खाते में पैसा जनरेट होना शुरू हो जाएगा। तो इस प्रकार से आपको इतनी प्रोसेस Affiliate Marketing Se Paisa कमाने के लिए करनी होगी।

Online Affiliate Marketing से पैसा कमाना

एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह की ऑनलाइन Business है। जिसमे हम किसी व्यक्ति या कंपनी के Products या Services को Promote करते है। यदि Promotion से Sale होती है तो उस sale पर Money के रूप में Commission हमे मिलता हैं।

Company’ s अपनी sale बढ़ाने के लिए Affiliate Programs बनाती है और प्रत्येक sale का Commission Promoters को देती हैं। जिससे Affiliate Program से Earning करने वाले अधिक से अधिक Products या Services Sale करने की कोसिस करते है ताकि अधिक से अधिक Money वह कर पाए,

Online Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमा सकते हैं। वह भी घर बैठे बिना एक रुपया लगाए, वैसे तो आपको बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग Program दूसरी जगहों से भी मिल जाएंगे। जिसे चाहे उसे आप Join हो सकते हो। सबसे पहले पर जाना है और Search करना है।

कैसे करें Affiliate Marketing Setup

चलो अब हम एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे सेटअप करें? इसके बारे में जानते हैं। जैसे कि Affiliate Amazon तो वहा पर आपको अपना अकाउंट बना लेना है। बहुत सारे link लिंक मिल जायेंगे। आप अमेजॉन पर Affiliate अकाउंट बना लीजियेगा ठीक है। वहाँ पर पूरा प्रोसेस आपको करना होगा।

अब आपको Account बनाने के बाद जिन Products के लिए मार्केटिंग करना हैं जैसे Mobile के लिए, कंपनी के लिए या डिजाइनर सामान के लिए या, इलेक्ट्रॉनिक तो आप इन सब Products के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं, तो उन चीजों का आपको Link बनाना पड़ेगा जो वहा पर आपको आसानी से मिल जायेगा। Product का आप link बना करके अपने पास रख लीजिए ठीक है।

आपको करना क्या होगा कि आपको किसी और से उस Link पर क्लिक करवा कर उनसे सामान को खरीदवाना होगा। आपकी Link से जितना ज़्यादा सामान खरीदा जाएगा उसका उतना ही ज़्यादा कमीशन आपको मिलता जाएगा। प्रति सामान पर आपको कमीशन मिलेगा। जब आप अपने link से उस सामान को खरीद लाते हैं। अगर आपकी फॅमिली में किसी को टी शर्ट खरीदना है Online तो, आप अपने link से खरीदवाने को कहिये।

प्रोडक्ट लिंक शेयर करना

किसी को Mobile खरीदना है या आपकी या फॅमिली में किसी को कुछ भी खरीदना है तो आप अपने affiliate link से खरीदवाए. उससे आपको कमीशन मिल जाएगा आपका फायदा हो जाएगा तो दोस्तो इस तरीके से आप affiliate marketing कर सकते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा Money कमा सकते हैं।

आप बहुत ही आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग से यही प्रोसेस आप अपनी websites पर भी कीजिये, किसी प्रॉडक्ट का रिव्यु कीजिए और उसका एफिलिएट लिंक दे दीजिए और लिंक पर क्लिक करके जो भी खरीदेगा। आपको उसका कमीशन मिलता जाएगा और आप ज़्यादा से ज़्यादा affiliate marketing se Paise kama सकते हैं।

Conclusion

आसान भाषा में कहे तो Affiliate marketing किसी व्यक्ति या कंपनी के Products ओर Services को Promote करके अधिक से अधिक Money इनकम कर सकते हैं। अर्थात जिससे Commission के रूप में अधिक से अधिक money कमाया जा सके, इस प्रकार से आप Affiliate Marketing Money इनकम कर सकते हैं। आशा है आपको ये जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। आपमें दोस्तों साथ साझा करे।

Read More Post: Blogger blogs से पैसे कमाए जाने हिंदी में पूरी जानकारी