Last Updated on 27, October, 2023 by Dheeraj Ahirwar
इंटरनेट इन इंडिया (Internet in india) में आपका स्वागत है। आज इंटरनेट के फायदे और नुक़सान हम इस हिन्दी आर्टिकल के माध्यम से इंटरनेट एडवांटेज एंड डिसएडवांटेज (Advantages and Disadvantages of Internet) की जानकारी देने वाले हैं। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आप इंटरनेट यूज करते हैं तो आप INTERNET के लाभ और नुक़सान की जानकारी पता हो जाएगी। पोस्ट को पूरा पढ़ें चलिए जानते हैं।
इंटरनेट एडवांटेज एंड डिसएडवांटेज (Advantages and Disadvantages of the Internet)
इन्टरनेट के फायदे और नुक़सान की जानकारी पता हो जाएगी। इन्टरनेट का जीवन पर क्या प्रभाव? इन्टरनेट के क्या दुष्परिणाम आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की Internet के कौन-कौन से फायदे (Advantages) हैं और कौन-कौन से नुक़सान (Disadvantages) हैं?
आज के युग में INTERNET मनुष्य के लिए रोजाना उपयोग होने वाला एक source बन गया है, इन्टरनेट (Internet) के आ जाने से मनुष्य के जीवन में एक बहुत ही बड़ा बदलाव आ गया है, लोगों के लिए अच्छा भी है और बुरा भी, जैसे एक ही सिक्के के दो पहलु होते हैं।
इस आधुनिक युग में इन्टरनेट (Internet) के बिना कुछ भी नहीं है। मतलब की आज के दिन में जितना भी काम हो रहा है वह सभी काम Internet के माध्यम से हो रहा है। जो की लोगों के लिए काफ़ी अच्छा है। क्योंकि इसमें Time की बचत, पैसे की बचत, Energy की बचत इत्यादि। खासकर के इन्टरनेट उनलोगों के लिए सबसे अच्छा माध्यम बन गया है जो अकेले बैठे-बैठे उबाऊ महसूस करते हैं।
आज हम Internet के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में एक दुसरे से जुड़ सकते हैं या डाटा share कर सकते हैं। हाल ही के एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि India और अन्य देशो में कम उम्र के बच्चों को इन्टरनेट (Internet) की लत लग चुकी है जो की अच्छा भी है और बुरा भी है।
इन्टरनेट के फायदे और नुक़सान (Advantages and Disadvantages)
इन्टरनेट के ढेर सारे फायदे हैं जबकि इसके नुक़सान भी बहुत सारे हैं, दुनिया में जिस चीज का फायदा मिलता है उस चीज का नुक़सान मिलना भी आवश्यक है। इंटरनेट क्या है ? जाने हिंदी में, आज के दिन में हम इन्टरनेट के माध्यम से कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं।
पहले जब इन्टरनेट नहीं था तो कोई भी काम करवाने के लिए हमें उसके लिए ऑफिस जाना पड़ता था। यानी की बहुत दिन तक ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ता था। फिर भी जल्दी काम नहीं होता था।
लेकिन इन्टरनेट की दुनिया में हम घर बैठे अधिकांश काम कर लेते हैं। चलिए हम देखते हैं इन्टरनेट के फायदे और नुक़सान के बारे में की कौन-कौन से इन्टरनेट के फायदे हैं और कौन-कौन से इन्टरनेट के नुक़सान हैं।अब हम इंटरनेट के फायदे और नुक़सान को अलग-अलग तरीके से जानेंगे कि क्या फायदे और क्या नुक़सान हैं।
इन्टरनेट के फायदे (Advantages of Internet)
1 बातचीत (Communication) :-इन्टरनेट (Internet) का सबसे महत्त्वपूर्ण फायदा है कि आज के दिन में हम इन्टरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बिना किसी शुल्क के केवल इन्टरनेट डाटा के हेल्प से बातचीत कर सकते हैं।
इन्टरनेट के माध्यम से बातचीत करने के लिए हम या तो वीडियो कॉल (Video calling) का इस्तेमाल करते या, ऑडियो कॉलिंग (audio calling) का इस्तेमाल करते हैं या फिर Email के द्वारा भी बातचीत कर सकते हैं।
जब हमारे पास Internet नहीं था तो हमें दूर बैठे व्यक्ति का हाल समाचार लेने के लिए उन्हें ख़त लिखना पड़ता था जो की बहुत ही समय लगता था। लेकिन जब से हमारे लाइफ में इन्टरनेट (Internet) आया है तब से हम किसी भी व्यक्ति से कभी भी बातचीत (chit chat) कर सकते हैं।
2 मनोरंजन (Entertainment) :-मनोरंजन के दुनिया में इन्टरनेट (Internet) का सबसे अहम भूमिका है। इन्टरनेट पर मूवी, गीत, वीडियो, गेम आदि उपलब्ध हैं। इंटरनेट पर आपका वीडियो वायरल कैसे होगा? जिसे हम अपने मनोरंजन के दुनिया में इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी इन्टरनेट का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल मनोरंजन के दुनिया (world of entertainment) में ही हो रहा है जैसे movie देखने में, online song सुनने में इत्यादि,
Internet के माध्यम से हम किसी भी Fillm को जो internet पर available है कभी भी देख सकते हैं और साथ ही साथ खाली समय में हम अपने दोस्तों से Social Media पर chat (बातचीत) भी कर सकते हैं।
इंटरनेट एडवांटेज इन हिन्दी (internet advantage in hindi)
3 जानकारी साझाकरण (Information Sharing) :-आज के दिन में इन्टरनेट के माध्यम से आप एक जगह से दुसरे जगह जानकारी साझा (information share) कर सकते हैं। जानकारी साझा करने के लिए बहुत सारे माध्यम बनाये गए हैं।
जैसे की Voice, Video, Text messages इत्यादि। एक प्रकार से कहें तो इन्टरनेट information का खजाना है, यहाँ पर हम को भी चीज के बारे में search करेंगे, internet popular इंटरनेट से पैसा, उसके बारे में हमे पूरी जानकारी मिल जाती है।
इन्टरनेट के माध्यम से हम तरह-तरह के जानकारी की खोज (information search) कर सकते हैं जो की एक ही place पर store रहता है और वहाँ से हमे डाटा मिलता है जैसे Education related topic, Government Laws, sales & Marketing etc. Internet speed test
4 सीखना (Learning) :-आज के दिन में सभी जगह डिजिटल Class बनाये जा रहे हैं। जिससे students को आसानी से कोई भी चीज सिखाई जा सके, Education के क्षेत्र में इन्टरनेट का सबसे अहम भूमिका हो चूका है, आजकल लोग घर बैठे किसी भी चीज की पढाई कर रहे हैं। यहाँ तक की बहुत सारे websites online certificate भी provide करते हैं।
फायदे इन्टरनेट के (advantages of internet)
5 ई-कॉमर्स (E-Commerce) :-ई-कॉमर्स का मतलब होता है Electronic Commerce. हम जितने भी ऑनलाइन (online) खरीदारी करते हैं वह सभी ई-कॉमर्स के category में आ जाता है। सभी व्यापार (business) जो की इन्टरनेट के माध्यम से किये जाते हैं उसे ई-कॉमर्स कहा जाता है। जैसे कि Transaction of Money, Online Shopping etc.
जब हम Online shopping करते हैं तो हमारा Time के साथ-साथ Energy की भी बचत होती है। हम online shopping में घर बैठे अपने Mobile या Computer से कोई भी सामान book करते हैं और वह कुछ ही देर में या कुछ ही दिनों में हमारे घर पर आ जाता है। इंटरनेट बिज़नेस सोलूशन्स इन हिंदी
6 ऑनलाइन व्यापार (Online Business Promotion) :-जबसे इन्टरनेट आया है उसके बाद से हम अपने व्यापार (business) को इन्टरनेट के माध्यम से पूरे दुनिया में promote कर सकते हैं। पहले जब हमारे पास इन्टरनेट (INTERNET) नहीं था तो हम अपने व्यापार (business के promotion) के लिए अख़बार में देते थे, जो की थोडा महंगा भी था। लेकिन अब आप online किसी भी वेबसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया में अपने व्यापार (business) को promote कर सकते हैं। क्योंकि इन्टरनेट दुनिया के कोने में उपलब्ध है।
7 सामाजिक नेटवर्क (Social Network) :-सामाजिक नेटवर्क के क्षेत्र में INTERNET का सबसे बड़ा हाथ है। बिना इन्टरनेट के सोशल networking possible नहीं था। आज हम अपने जानकारी (information) को शेयर करने के लिए या फिर किसी से communicate करने के लिए सामाजिक नेटवर्क (Social Networking) Facebook, Whatsapp) का सहारा लेते हैं।
आजकल किसी भी प्रकार का news social media के माध्यम से हमें मिनटों में मिल जाती है मतलब की दुनिया के किसी भी कोने का न्यूज हमें तुरंत एक मिनट के अन्दर मिल जाती है, यह कमाल इन्टरनेट का है जो की लोगों के लाइफ को बहुत ही fast बना दिया है।
Read:- इंटरनेट कैसे काम करता इंटरनेट के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग
Read:- हमारे जीवन में इंटरनेट के फायदे बताए
इंटरनेट डिसएडवांटेज इन हिन्दी (Internet Disadvantage in Hindi)
1 समय की बर्बादी (Time Loss / Waste of Time) :-आजकल लोग ज़रूरत से ज़्यादा इन्टरनेट (internet) का इस्तेमाल करने में लग जाते हैं जिससे समय की ज़्यादा खपत होती है। समय बहुत ही मूल्यवान चीज है इसे हमें व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए, आज के दिन में लोग सबसे ज़्यादा सोशल नेटवर्किंग साइट्स (social networking sites) पर समय बिताते हैं जैसे Facebook, Whatsapp etc.
2 डेटा हानि (Data loss) :-इन्टरनेट के माध्यम से हमारे important डाटा हानि (Data loss) हो जाता है मलतब की हैकर हमारे महत्त्वपूर्ण डाटा को हैक कर लेते हैं, कंप्यूटर डाटा स्टोरेज इन हिन्दी, अभी तक इन्टरनेट पर जो कुछ भी available है उसे हम पूरी तरह से secure नहीं कह सकते हैं।
3–इंटरनेट मुफ्त में नहीं (Internet is not free) :-हमे इस दुनिया में किसी भी चीज के लिए कुछ ना कुछ मूल्य चुकाना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट connection लेने के लिए हमें कुछ चार्ज देने पड़ते हैं। मतलब की इन्टरनेट हमें मुफ्त (Internet is not free) में नहीं मिलता है, इसके लिए हमें इन्टरनेट connection कंपनियों को कुछ शुल्क देना पड़ता है।
4 वायरस अटैक (Virus Attack) :-इन्टरनेट के माध्यम से हमारे कंप्यूटर (Computer) में कुछ वायरस program send कर दिए जाते हैं जो की हमारे computer को नुक़सान पहुँचाते हैं और हमारे महत्त्वपूर्ण डाटा को दूषित कर देते हैं। जिससे हम अपने डाटा को open नहीं कर पाते हैं।
इंटरनेट के नुक़सान (disadvantages of internet)
5 इंटरनेट की लत (internet addiction) :-जिस प्रकार एक बार शराब की लत लग जाती है तो वह जल्दी नहीं छुटती। उसी प्रकार जब एक बार इन्टरनेट की लत लग जाती है तो उसे छोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है। इन्टरनेट (INTERNET) के कारण हमारे शरीर पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है जैसे कि आँखों की कमजोरी, वज़न बढ़ना, तनाव-सा महसूस होना, आलसी होना, शरीर दर्द इत्यादि।
6 इन्टरनेट का दुरुपयोग (Internet misuse) :-आजकल कुछ लोग चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े, इन्टरनेट का ग़लत इस्तेमाल करने लगे हैं। मलतब की इन्टरनेट का इस्तेमाल ग़लत video देखने में करने लगे हैं, जिससे वह एक ग़लत राह पर भटक जाते हैं। कुछ लोग तो किसी को ब्लैकमेल करने लग जाते हैं।
Read:- इंटरनेट पर निबंध हिन्दी में
INTERNET हमारे जीवन में बहुत ही important है क्योंकि यहाँ पर बहुत सारे जानकारी (information) का भंडार है जहाँ से कोई भी किसी तरह का जानकारी प्राप्त कर सकता है, लेकिन अगर Negative तौर पर देखें तो इन्टरनेट पर ग़लत चीज का भंडार है जो लोगों के राह को भटका देता है।
Read:- दैनिक जीवन में इंटरनेट यूजे करने के बारे में
हमें अपने जीवन में internet को उतना ही महत्त्व देना चाहिए जितना की ज़रूरी हो, अगर हम ज़रूरी से ज़्यादा किसी भी चीज को महत्त्व देते हैं तो वह हमारे लिए बुरा हो सकता है इसलिए ज़रूरत के अनुसार ही इन्टरनेट (INTERNET) पर समय बिताएँ और इन्टरनेट के द्वारा अच्छा चीज सिखने की कोशिश करें।
पोस्ट निष्कर्ष
इस पोस्ट में इंटरनेट एडवांटेज एंड डिसएडवांटेज (इन्टरनेट के फायदे और नुकसान) के बारे में बताया है। मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट (Advantages and Disadvantages of Internet) आपको काफ़ी पसंद आया होगा, पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।
Read the post:-