इंटरनेट क्या है इसकी जानकारी हिन्दी में बताएँ?

Rate this post

Last Updated on January 22, 2023 by Dhiraj Ahirwar

हेलो दोस्तों “इंटरनेट इन इंडिया” में आपका स्वागत है। दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ हम सांझा कर रहे हैं, इंटरनेट की जानकारी, इंटरनेट क्या है? इंटरनेट की शुरुआत या आविष्कार कब कहाँ हुआ? जनक कौन है? इंटरनेट का क्या उपयोग है? इंटरनेट कैसे विकसित हुआ, आदि तमाम क्योरी को हम शार्ट Word में आपके साथ सांझा कर रहे हैं। आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें, इंटरनेट की आपको जानकारी हो जाएगी। चलिए शुरू करते हैं।

Internet kya hai
Internet kya hai

इंटरनेट क्या है? (Internet kya hai)

इंटरनेट Suchna Taknik की सबसे आधुनिक प्रणाली है। Internet को आप विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्को का एक World स्तरीय समूह (नेटवर्क) कह सकते है। इस network में हजारों और Lakho Computer एक दुसरे से जुड़े है। साधारणत: कंप्यूटर को telephoneलाइन द्वारा इंटरनेट से जोड़ा (Connect) जाता है। लेकिन इसके अतिरिक्त बहुत भी बहुत से साधन है। जिसमे कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ सकता है।

Internet एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल (COMPUTRO KA JAAL) है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से WORLD के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है। दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के Aadan Prdan करने के लिए TCP / IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को internet कहते हैं।

Read the post:-Google internet kya or kaise jane ithas

इंटरनेट की सरल परिभाषा (Defination of Internet in Hindi) इंटरनेट World स्तर पर ऐसा जुड़ा नेटवर्क सिस्टम है जो की TCP / IP प्रोटोकॉल के उपयोग से एक kamputer से दूसरे kamputer के बीच विभिन्न प्रकार के मीडिया के माध्यम से सूचनाएँ, जानकारियाँ या Data का संचार या aadan-prdan के लिए उपयोग किया जाता है।

इन्टरनेट का आविष्कार (Internet ka aviskaar)

सबसे पहले Internet ka aviskaar सन, 1969 में DOD (डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स) द्वारा Kiya गया था। यह Internet अमेरिकी रक्षा विभाग (Department of Defense) के द्वारा UCLA के तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान (Stanford Research Institute) कंप्यूटर्स का Netwarking करके इंटरनेट की संरचना की गई और Internet par suchna को आदान प्रदान करने के लिए जिस नियम का Upyog होता है।

Read the post:- Internet money – इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जाने हिंदी में

अमेरिका (America) के रक्षा विभाग ने 1969 में Arpanet प्रारंभ वाकिया था, जिसमे Fast war tcp / ip प्रोटोकॉल का यूज़ किया गया था। ये Internet की शुरुआत थी। 1969 टिम बर्नर्स ली (Tim Berners Lee) ने इंटरनेट बनाया था।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंटरनेट अमेरिकी (Internet american) रक्षा विभाग के द्वारा U-CLA के तथा Stanford अनुसंधान संस्थान कंप्यूटर्स (Research Institute Computers) का नेटवर्किंग करके Internet ki sarchna की गई। 1979 ब्रिटिश डाकघर पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क (International computer network) बना कर नये प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आरम्भ किया।

इंटरनेट का परिचय इन हिन्दी (introduction of Internet)

Internet किसी एक कंपनी या सरकार (Company or government) के अधीन नहीं होता है, अपितु इसमें बहुत से सर्वर (Server) जुड़े हैं, जो अलग-अलग संस्‍थाओं या Private companies के होते हैं। कुछ प्रचलित इंटरनेट सेवाएँ जैस gopher, file transfer protocol, World wide web प्रयोग internet me jankariya प्राप्‍त करने के लिए होता हैं।

इंटरनेट को हम विश्‍वव्‍यापी advertising का माध्‍यम कह सकते हैं। किसी उत्पाद के बारे में bisoestriye पर सर्वेक्षण करने के लिए यह सबसे आसान एवं सस्‍ता माध्‍यम हैं। विभिन्‍न Jankariya जैसे रिपोर्ट, Lekh, Computer आदि को प्रदर्शित करने का बहुत उपयोगी साधन हैं।

इंटरनेट का क्या उपयोग है (Internet ka Yopyog)

इन्टरनेट Client server architecture पर आधारित है जिसमे आपका Computer or mobile जो इन्टरनेट पर मौजूद सूचनाओं का प्रयोग कर रहे हैं वह क्लाइंट (client) कहलाते हैं और जहाँ यह सुचना सुरक्षित रखी है उन्हें हम सर्वर (Server) कहते हैं ।

Read:- बाजार प्रवेश द्वार इंटरनेट बिज़नेस सोलूशन्स इन हिंदी

Read:- internet popular इंटरनेट से पैसा

प्रायः इन्टरनेट (Internet) पर मौजूद सूचनाओ को देखे के लिए हम वेब ब्राउज़र (Web Browser) का प्रयोग करते हैं, ये client program होते है तथा हायपर टेक्स्ट दस्तावेजो के साथ संवाद करने और उन्हें प्रदर्शित करने में सक्षम होते है। वेब ब्राउजर (Web Browser) का यूज कर internet पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओ का यूज कर सकते है।

इन्टरनेट का इतिहास (History of Internet)

मूलतः इन्टरनेट का प्रयोग अमेरिका की सेना के लिए किया गया था। Cold war के समय अमेरिकन सेना (American army) एक अच्छी, बड़ी, विश्वसनीय संचार सेवा चाहती थी। 1969 में ARPANET नाम का एक Netwark बनाया गया, जो चार Computer को जोड़ कर बनाया गया था, तब internet की प्रगति सही तरीके से चालू हुई।

1972 तक इसमें जुड़ने वाले computer की संख्या 37 हो गई थी। 1973 तक इसका विस्तार इंग्लैंड और नार्वे तक हो गया। 1974 में Arpanet को सामान्य लोगों के लिए प्रयोग में लाया गया, जिसे टेलनेट के नाम से जाना गया। 1982 में network के लिए सामान्य नियम बनाये गए इन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता है।

इन प्रोटोकॉल को TCP / IP (Transmission control protocol / Internet Protocol) के नाम से जाना गया। 1990 में Arpanet को समाप्त कर दिया गया तथा नेटवर्क ऑफ network के रूप में इन्टरनेट बना रहा। prasnant में internet के माध्यम से लाखो या करोंड़ों computer एक दूसरे से जुड़े है। (VSNL) विदेश संचार निगम लिमिटेड India में इन्टरनेट के लिए network की सेवाए प्रदान करती है।

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इंटरनेट के बारे में जाना। इंटरनेट का आविष्कार कब कहाँ और कैसे हुआ? इंटरनेट का उपयोग व इंटरनेट के तमाम जानकारी को पढ़ा आता है। आपको यह जानकारी ज़रूर अच्छी लगी हो, अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद

Read more-