मोबाइल पर स्क्रीन लॉक कैसे लगते हैं? Mobile screen lock

5/5 - (1 vote)

Last Updated on October 19, 2023 by Dhiraj Ahirwar

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे, मोबाइल स्क्रीन लॉक (Mobile screen lock) कैसे लगते है? screen lock pattern kaise dale? pattern lock kaise lagaye? कैसे स्कीन को लॉक किया जाता है? क्या सेफ्टी रखना ज़रूरी रहता होती है? अदि बिषयो पर चर्चा करने बाले है। तो चलिए दोस्तों सुरु करते है,

Mobile screen lock
Mobile screen lock

मोबाइल स्क्रीन लॉक (Mobile screen lock)

जैसे की दोस्तो आप जानते है कि आज कल बहुत प्रकार के मोबाइल आ चुके है। ओर बाजारों में उपलब्ध है, जिनमे मोबाइल की सेटिंग कुछ भिन्न होती है जिनमे से कुछ मोबाइल की सेटिंग के बारे में आपको बताने बाला हु, Setting Android device on screen lock,

अपने Android फ़ोन या टैबलेट को सुरक्षित करने के लिए आप एक Screen lock set कर सकते हैं। जब भी आप अपना डिवाइस चालू करते हैं आपसे उसे अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा। आम तौर पर आप पिन पैटर्न या पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपना डिवाइस अनलॉक कर सकते हैं।

मोबाइल स्क्रीन लॉक कैसे लगते है? (Mobile screen lock Kaise)

कुछ डिवाइस पर, आप अपने फ़िंगरप्रिंट से अनलॉक (Mobile screen lock) कर सकते हैं अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें। अगर आपको “सुरक्षा” न मिले, तो सुरक्षा और जगह की जानकारीऔर फिरसुरक्षा पर टैप करें। अपने डिवाइस की स्क्रीन को लॉक करने का तरीक़ा चुनने के लिए, स्क्रीन लॉक पर टैप करें,

अगर आपने पहले से ही एक लॉक सेट कर रखा है, तो दूसरा लॉक चुनने से पहले आपको अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा (phone mein password dalen) । उस ‘screen lock’ विकल्प पर टैप करें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें अपने स्क्रीन लॉक (screen lock) की सेटिंग बदलने के लिए,

“स्क्रीन लॉक (screen lock)” के आगे सेटिंग-सेटिंग पर टैप करें। ‘सेटिंग’ में अपने आप लॉक होने का समय, पावर बटन से लॉक करना और लॉक स्क्रीन (screen lock) मैसेज शामिल होते हैं इनमें से कुछ क़दम सिर्फ़ Android 10 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं। Android वर्शन देखने का तरीक़ा जानें,

Set or change screen lock

अपने आप और मैन्युअल तरीके से बैकअप की गई फ़ाइलों को स्क्रीन लॉक से सुरक्षित करने के लिए पिन, पैटर्न या पासवर्ड (Pattern or password) का इस्तेमाल करें। अपने फ़ोन पर डेटा का बैक अप (Data backup) लेने या उसे बहाल करने का तरीक़ा जानें फ़ोन की सुरक्षा सेटिंग देखना या उनमें बदलाव करना

अपने डिवाइस के लॉक स्क्रीन (lock screen) पर आपातकालीन जानकारी डालना “(lock screen)” सेट करनापने Android फ़ोन या टैबलेट को सुरक्षित करने के लिए आप एक स्क्रीन लॉक सेट (Screen lock set) कर सकते हैं। जब भी आप अपना डिवाइस चालू करते हैं, आपसे उसे अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

आम तौर पर आप पिन, पैटर्न या पासवर्ड (Pattern or password) का इस्तेमाल करके अपना डिवाइस अनलॉक (Unlock device) कर सकते हैं। कुछ डिवाइस पर, आप अपने फ़िंगरप्रिंट से अनलॉक (Unlock with fingerprint) कर सकते हैं। आपका फ़ोन अनलॉक रहता है।

इस विकल्प से डिवाइस को कोई सुरक्षा नहीं मिलती, लेकिन आप अपनी होम स्क्रीन पर तुरंत जा सकते हैं स्क्रीन पर अपनी उंगली से स्वाइप करें। इस विकल्प से डिवाइस को कोई सुरक्षा नहीं मिलती, लेकिन आप अपनी होम screen पर तुरंत जा सकते हैं।

Mobile Common lock lagaye

Pattern:-अपनी उंगली से कोई आसान पैटर्न बनाएँ। Pin:-चार या इससे ज़्यादा अंक डालें। बड़े पिन ज़्यादा सुरक्षित माने जाते हैं। Password:-चार या इससे ज़्यादा अक्षर या अंक डालें। एक मज़बूत पासवर्ड स्क्रीन लॉक का सबसे सुरक्षित विकल्प है।

इनके अलावा दूसरे लॉक अनलॉक रखना Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन पर, आप अपने डिवाइस को कुछ ख़ास हालातों में ज़्यादा देर तक अनलॉक रख सकते हैं। जैसे कि जब आपका डिवाइस घर पर रहता है।

अपने आप अनलॉक करना कुछ पुराने Android वर्शन पर, आप Smart Lock का इस्तेमाल करना कर सकते हैं। इससे आप डिवाइस को कुछ ख़ास हालातों में अपने आप अनलॉक रख सकते हैं। जैसे कि जब आपका डिवाइस घर पर रहता है इनमें से कुछ क़दम सिर्फ़ Android 10 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं।

Android वर्शन देखने का तरीक़ा जानें स्क्रीन लॉक सेट करना या बदलना अपने आप और मैन्युअल तरीके से बैकअप की गई फ़ाइलों को स्क्रीन लॉक से सुरक्षित करने के लिए पिन, पैटर्न या पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

फोन डेटा का बैकअप लेने तरीक़ा (Phone data backup method)

अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें, सुरक्षा पर टैप करें। अपने डिवाइस की स्क्रीन को लॉक करने का तरीक़ा चुनने के लिए, स्क्रीन लॉक पर टैप करें। अगर आपने पहले से ही एक लॉक सेट कर रखा है, तो दूसरा लॉक चुनने से पहले आपको अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा।

उस ‘screen lock’ विकल्प पर टैप करें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। To change your screen lock settings, “स्क्रीन लॉक” के आगे सेटिंग-सेटिंग पर टैप करें। ‘सेटिंग’ में अपने आप लॉक होने का समय, पावर बटन से लॉक करना और लॉक स्क्रीन मैसेज शामिल होते हैं।

आपका फ़ोन अनलॉक रहता है। इस विकल्प से डिवाइस को कोई सुरक्षा नहीं मिलती, लेकिन आप अपनी होम स्क्रीन पर तुरंत जा सकते हैं स्क्रीन पर अपनी उंगली से स्वाइप करें। इस विकल्प से डिवाइस को कोई सुरक्षा नहीं मिलती, लेकिन आप अपनी होम स्क्रीन पर तुरंत जा सकते हैं।

Read More Post-