Last Updated on January 22, 2023 by Dhiraj Ahirwar
नस्कार दोस्तों आपका internet in india में स्वागत है। दोस्तों आज आपको कुछ नया बताने बाले है। हम आज आपको बताएँगे की मोबाइल फ़ोन पैटर्न लॉक कैसे लगाये? phone pattern lock क्या आप अपने मोबाइल में लॉक डालना चाहते हैं? फिंगरप्रिंट पैटर्न लॉक, ताला कैसे डालें? आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही Post देख रहे है तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट phone pattern lock के बारे पूरी जानकारी पाने के लिए उम्मीद है कि आपको हमारी Post ज़रूर पसंद आएँगी।
फोन में लॉक लगाते हैं
दोस्तों की जैसे आप जानते हैं कि आजकल मोबाइल लगभग सभी लोगों के पास है और सभी लोग अपना एक के मोबाइल के मेन पृष्ठ पर एक लॉक लगाते हैं। जिसको हम फ़ोन में पैटर्न लॉक कह सकते हैं।
इसको लगाने से दोस्तों बहुत कुछ फायदा है, यदि हमारा मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में जाता है। तो वह डायरेक्ट बोलने में असमर्थ रहेगा, एवं हमारी पर्सनल किसी भी प्रकार के फोटो या-या न चीज है जो हमारी सुरक्षित रहेगी।
तथा यदि हम हमारा मोबाइल कि नहीं किसी अन्य बच्चों की किसी भी अन्य व्यक्ति के हाथ में जाता है तो, वह बिना परमिशन के अनुसार जब तक हम इसको पैटर्न लॉक नहीं खोलेंगे। तब तक नहीं खुलेगा इस प्रकार से phone pattern lock लगाते हैं।
मोबाइल में लॉक कैसे लगाएँ
अगर आप Mobile में Pattern Lock लगाना चाहते है। तो इसके लिए आपको हमारे Step को Follow करना होगा। यह स्टेप हर फ़ोन में थोड़ी बहुत अलग हो सकती है। सबसे पहले आपको अपना Mobile Open करना है।
और उसमे Setting Option पर जाकर Click करना है। अब आपको अपने Phone की Setting में Security वाले Option में Lock Screen और Password पर जाना है और उस पर Click करना है।
अब आपके सामने कुछ Option आयेंगे जिसमे से आपको Lock Screen Password डालने वाले Option पर जाकर Click करना है। अब आपको Pattern Lock, Pin Lock डालने के लिये Option मिलेंगे जिसमे से आपको Pattern Lock को Select करके Click कर देना है।
अब आपको Pattern डालने को कहा जायेगा जहापको अपना Pattern लॉक डाल देना है और OK कर देना उसके बाद आपको Confirm Pattern के लिए कहा जायेगा आपको फिर से वही Pattern डालकर OK कर देना है अब आपका Pattern Set हो चुका है ओरा आप अपने लॉक स्क्रीन ऑफ़ करके चेक करे।
Phone को सुरक्षित कर सकते है
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी, हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताया है आशा करते है कि आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट phone pattern lock भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।
आज हर कोई Smart Phone का इस्तेमाल कर रहा है और Market में बहुत महंगे-महंगे Phones आ रहे है जिनका उपयोग हम सभी करते है। इनकी Security के लिए इनमें बहुत Function आते है जिनमे से एक Pattern Lock है जिसकी मदद से आप अपने Phone को सुरक्षित कर सकते है।
वर्तमान समय में लोग अपने Mobile में Pattern Lock का उपयोग बहुत करते आ रहे है ये Mobile को सुरक्षित रखता हैं। दोस्तों हमारी phone pattern lock बाली पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट में हमें आप अपने कुछ सुझाव भी सकते हैं साथ में आप हमारी और पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।
रीड मोरे–
- अच्छा Domain name कैसे पा सकते हैं?
- बिना रिकॉर्डिंग के यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसा कैसे कमाएँ
- Learn to make logo in Hindi
- गूगल वेब साइट स्पीड टेस्ट कैसे और क्यों करे